मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, हिप्र.। राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता ने एलजेपी आर से पहली बार जीत दर्ज की थी। वे पूर्व में एमएलसी भी रह चुके हैं। एक बार वे राजद से वर्ष 2010 में मोतिहारी विस से चुनाव लड़े थे। उनकी हार हुई थी। सुगौली विधान सभा क्षेत्र से वीआईपी के प्रत्याशी शशिभूषण सिंह वर्ष 2020 में राजद की टिकट पर चुनाव जीते थे। इस बार उनका नामांकन पत्र रद्द हो गया था। वीआईपी प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द होने से एलजेपी आर प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता को फिल्ड खाली मिला और वे असानी से चुनाव जीत गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...