रांची, जून 13 -- रांची, संवाददाता। सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र फूदी में लाह की खेती को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बिरसा कॉलेज खूंटी के विद्यार्थियों के साथ एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को सहकारी समिति के गठन, निर्वाचन और कार्य प्रणाली और उन्हें लाह की वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी दी गयी। लाह की खेती और उनके उत्पादन के बारे में फिल्म भी दिखाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच क्विज का भी आयोजन किया गया। साथ ही उनके नेतृत्व क्षमता विकास के लिए भी कार्यक्रम किया गया। मौके पर सहयोग समितियां के निबंधक सूरज कुमार, जय प्रकाश शर्मा, राकेश कुमार सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, मनीषा तिर्की, प्रवीण कुमार, अजय भट्टाचार्य, एसबी आनंद, केके सिंह समेत कई अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...