गुमला, जून 7 -- गुमला संवाददाता भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के पहल पर विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शनिवार को गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के नौ पंचायतों में कृषि जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 1286 किसानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों,प्राकृतिक खेती,अंतरवर्तीय फसल प्रणाली, मधुमक्खी पालन, बागवानी, जल संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य और समेकित कीट प्रबंधन जैसी उन्नत विधियों से परिचित कराना था। साथ ही सरकारी योजनाओं जैसे पीएम-किसान, पीएमएफबीवाई, एग्री क्लिनिक की जानकारी भी दी गई।केवीके गुमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक अटल बिहारी तिवारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि लाह उत्पादन गुमला के किसानों के लिए बैंक के समान है। उन्होंने वैज्ञानिक तरीक...