लाहौर, फरवरी 27 -- Virat Kohli: पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। हालांकि, भारत के सभी मुकाबले दुबई में हो रहे हैं। लंबे समय बाद आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित कर रहे पाकिस्तान को तब तगड़ा झटका लगा, जब वह मैच हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। भारत ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, जिसमें विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया। अब पाकिस्तान में ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। पाकिस्तान के लाहौर में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मैच के लिए इकट्ठा हुए फैंस ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की। स्पोर्ट्स तक के पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने जब अफगानिस्तान का सपोर्ट करने आए बच्चों से विराट के बारे में सवाल किए तो एक ने यहां तक कह दिया कि वह बाबर आजम के बाप हैं। लाहौर में अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रेमिय...