नई दिल्ली, फरवरी 23 -- इंग्लैंड की टीम ने जब 352 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में दिया तो हर किसी को लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना कठिन होगा। हालांकि, एक चीज थी, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को आसानी से जीत लिया। जोश इंग्लिस ने तूफानी शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई, लेकिन उनके इस शतक से ज्यादा जीत में अहम योगदान रात को पड़ने वाली ओस का था। इस मैच में ड्यू फैक्टर बहुत ज्यादा देखने को मिला, जहां गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में परेशानी हुई और फील्डर्स के लिए भी काम आसान नहीं था। वहीं, बल्लेबाजों की ओस से बल्ले-बल्ले हो जाती है। वर्ल्ड कप 2023 विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले जोश इंग्लिस ने माना है कि ऑस्ट्...