नई दिल्ली, मई 11 -- Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को गहरी चोट दी है। भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया हो, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि अगर उधर से कोई हमला होता है तो उसका करारा जवाब देने में समय नहीं लगेगा। ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पाकिस्तान और पीओके में पल रहे आतंकियों को लेकर उसकी पोल खोली। सेना ने बताया कि भारत ने नौ आतंकी कैंपों पर हमले करके 100 आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं, जब पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन से हमला किया तो उसने नागरिक विमानों को अपनी वायु सीमा में उड़ाकर उन्हें ढाल बनाने की नापाक कोशिश की। इसके अलावा, ये ड्रोन हमले लाहौर के पास से किए गए थे। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "आप सभी अब तक उस क्रूरता और नृशंस तरीके से परिचित हो...