पटना, नवम्बर 12 -- बिहार चुनाव 2025 के मतदान के खत्म होने ही तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल्स सामने आए हैं। जिनमें ज्यादातर बिहार में एनडीए सरकार की वापसी बता रहे हैं। एनडीए को 130 से 170 तक सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर से प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने पटना में सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि एग्जिट पोल को लेकर हम किसी भी खुशफहमी और गलतफहमी में नहीं रहते हैं। मीडिया पर सवाल उठाते हुए उन्होने कहा कि उसी गोदी मीडिया ने सर्वे दिखाया है। जिन्होने पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची कब्जा लिया था। ये उन्ही का सर्वे है, और एसआईआर (SIR) के वक्त घुसपैठियों को बिहार में घुसा दिया था। तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पूरा प्रपोगेंडा है। एजेंसियों द्वा...