मेरठ, मई 5 -- रोहटा, संवाददाता मीरपुर के गांव लाहौर गढ़ में रविवार को पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा आए दिन गांव वासियों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन में लगातार झूठी शिकायत किए जाने को लेकर चर्चा हुई। तंग आकर समस्त ग्राम वासियों ने सर्वसम्मति से उसका सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया। पंचायत का आयोजन बिजेंद्र सिंह के आवास पर किया गया, अध्यक्षता जनेश्वर दयाल त्यागी ने की। पंचायत में गांव के सभी वर्ग के लोग मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में संबंधित व्यक्ति को असामाजिक तत्व बताते हुए उसका सामाजिक बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...