बागेश्वर, अक्टूबर 6 -- मनरेगा के कार्य पूर्व की भांति कराने की मांग मुखर होने लगी है। लाहुरघाटी के ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं है। इस कारण मनरेगा कार्य में ऑनलाइन उपस्थिति करना संभव नहीं है। इस कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्र के लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि गांव में अधिकतर कार्य मनरेगा के तहत होते हैं, लेकिन इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन हाजिरी का प्रावधान किया है, लेकिन क्षेत्र के आठ गांवों में संचार सुविधा नहीं है। इस कारण ऑनइलाइन हाजिरी लगाना संभाव नहीं है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने पूर्व की भांति मनरेगा कार्य कराने की मांग की है। यदि उनकी मांगों क...