बदायूं, फरवरी 18 -- ग्राम पंचायत लाही फरीदपुर में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती है। गांव में चहुंओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां बजबजाती नजर आ रही हैं। जगह जगह कूड़े का ढेर लगे हुए हैं। गांव में सफाईकर्मियों की नियुक्ति करके गांवों में साफ-सफाई रखने की कोशिश की जाती है मगर गांव में सफाई कर्मी के द्वारा साफ-सफाई का काम सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में गंदगी का बोलबाला है। नालियों का पानी जाम होकर सड़कों पर बह रहा है, जिसमे मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। इस वजह से मच्छर जनित रोगों को बढ़ावा मिल रहा है। बुखार, उल्टी, दस्त जैसे रोग तेजी से फैल रहे हैं। आरोप है कि सफाई कर्मचारी महीनों तक गांव में नहीं दिखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...