लखनऊ, अगस्त 12 -- इटौंजा क्षेत्र में गोमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे क्षेत्र के लासा, अकडरिया खुर्द, बहादुरपुर, सुल्तानपुर, हरदा कॉलोनी समेत अन्य गांव में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बहादुरपुर और लासा गांव बाढ़ के पानी से हर तरफ से घिर गया है। कई घरों में पानी घुस गया है। इन गांवों में लोगों को अब रहने और खाने बनाने की भी समस्या भी होने लगी है। लासा गांव के सत्तार, देवी प्रसाद, सुरेंद्र, बदाली व अन्य घरों में पानी घुस गया है। लोगों को अब खाना बनाने की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। घरों में रखा भूसा व अनाज भी पानी में डूब सकता है। गांव के लोग पानी के बीच से होकर ही निकल रहे हैं। लासा गांव के साथ ही सुल्तानपुर, बहादुरपुर गांव के मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हैं। लोग पानी में ही आवागमन कर रहे हैं। स्कूल-कालेज के छात्र-छात...