नई दिल्ली, अगस्त 11 -- बिहार की धर्मनगरी गया जी के गुरारू थाना क्षेत्र के ददनापुर गांव के लिए सोमवार की सुबह मनहूस साबित हुई। उत्तर प्रदेश के भदोही में सोमवार तड़के एक एम्बुलेंस सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक ही परिवार के दो लोग समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मृतक के दो बच्चे अनाथ हो गए क्योंकि पहले पिता फिर मां की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त को अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रहे (40) वर्षीय वरुण कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सोमवार की सुबह उनका शव पोस्टमार्टम के बाद एम्बुलेंस से गांव लाया जा रहा था। एम्बुलेंस में उनकी पत्नी श्वेता सिन्हा (37),जेठ साली बेबी देवी (42), छोटा भाई निर्भय कुमार और चालक समेत कुल छह लोग सवार थे। भदोही के पास सुबह करीब 6 बजे एम्बुलेंस चालक को झपकी आ गई और...