संवाद सूत्र, जुलाई 4 -- बिहार के दरभंगा जिले के अलीनगर में उस समय हलचल मच गई। जब एक लाश मिलने की चर्चा उठी। अलीनगर-श्यामपुर गांव के मध्य में स्थित धरबा गाछी के एक गड्ढे में गुरुवार को प्लास्टिक के बोरे में बंद किसी की लाश होने की खबर फैली। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने बुलडोजर मंगाया। फिर बोरे को खोला गया तो उस देखकर सभी हैरान रह गए। वहां मौजूद लोग असलियत जानकर जोर-जोर से हंसने लगे। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे वहां से गुजर रही किसी महिला ने बोरे में बंद लाश देखी। बोरे के ऊपर मक्खियां भिनभिना रही थीं। उसने हल्ला किया तो आसपास के लोग जुट गए। गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई कि किसी ने लाश को बोरे में बंद कर सुनसान जगह पर फेंक दिया है। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो...