नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण और विपक्ष के वोट चोरी के आरोपों के बीच केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को लाशों ने चुना है, वो सालों से केरल में सरकार चला रहे हैं। इससे पहले भी बुजुर्ग को घर दिलाने और बैंक घोटाले का शिकार एक महिला के धन वापसी मामले में दिए गए बयानों को लेकर गोपी विवादों में आ गए थे। इंडिया टुडे के अनुसार, वह थ्रिसूर में हुए विवाद पर चर्चा कर रहे थे। यहां कांग्रेस और वाम दलों ने मतदाता सूची में हेरफेर के आरोप लगे थे। गोपी का दावा था कि केरल की मतदाता सूची में कई मरे हुए लोगों को भी सक्रिय वोटर दिखाकर शामिल किया गया था। गोपी पर भी आरोप लगे थे कि उन्होंने वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ की थी। इसपर उन्होंने कहा, 'जो लोग जीतने के लिए लाशों सो वोट डलवा रहे हैं, ये वहीं ...