मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ, संवाददाता रेलवे रोड क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी पर दबंगई और घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी उसके परिवार की लाशें बिछाने की धमकी दे रहे हैं। बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को रेलवे रोड निवासी नजमा एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने आरोप लगाया कि 16 फरवरी की रात पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंगों ने उसके घर पर हमला बोलते हुए महिला के साथ मारपीट की। रेलवे रोड थाने में तहरीर दी गई। आरोप है कि इसकी जानकारी पर मंगलवार को दबंग फिर से उसके घर पहुंचे और पूरे परिवार की हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...