शामली, अप्रैल 14 -- थानाभवन मार्ग के लाव्वा गांव के निकट एक मीटर रीडर पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपियों ने बंधक बनाकर पीटा, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी पर प्रेमिका से मिलने के दौरान पकड़ने के बाद पीटने की बातें हो रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आकाश निवासी गढ़ी पुख्ता मीटर रीडर के पद पर विद्युत विभाग में ठेके पर संविदा की नौकरी करता है। शनिवार की शाम को चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव लाव्वादाउदपुर निकट आरेापी युवक को खेडी खुशनाम के चार युवकों ने पकड़ लिया और मारपीट की। पीड़ित आकाश के पिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि आरोप युवक पीड़ित को खेडी खुशनाम ले गये और बंधक बनाकर पीटा, जिससे उसकी हालात बिगड़ गई और अस्प...