बदायूं, अगस्त 27 -- शहर में कई स्थानों पर दिनभर जाम लगना आम बात हो गई। लेकिन सबसे भयावह हालात लावेला चौक और रोडवेज चौराहा पर बने हुए हैं। यहां दिनभर लगने वाले जाम से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा जाम से निपटने के लिए तमाम दावे किए जाते हैं। लोगों का कहना है कि जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहें हैं। इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन को ठोस पहल करनी चाहिए। मंगलवार दोपहर को लावेला चौक से जोगीपुरा और रोडवेज चौराहा से लेकर पुलिस लाइन चौराहा तक लंबा जाम लगा रहा। जिससे इन मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। जाम में फंसे लोगों ने अन्य रास्तों से निकलने का प्रयास किया। जिससे गली-मोहल्लों में जाम की स्थिति बनी रही। बतातें चलें कि रोडवेज बस चालकों द्वारा ...