जमशेदपुर, जून 22 -- पटमदा: रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पटमदा के लावा पेट्रोल पंप के पास स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसकी सूचना पंप के कर्मचारियों द्वारा विभागीय कर्मचारी को दिए जाने के बाद तत्काल लाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस संबंध में लाइनमैन सुरेश कुमार रजक ने बताया कि भारी बारिश के कारण इंसुलेटर फटने से ही यह स्थिति पैदा हुई। उन्होंने बताया कि इंसुलेटर को जल्द बदल दिया जाएगा ताकि कोई हादसा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...