गुमला, मई 27 -- जारी, प्रतिनिधि। गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के भीखमपुर स्थित लावा नदी में सोमवार सुबह नहाने के दौरान दिल्ली निवासी 16 वर्षीय किशोर योगेश थापा के डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। किशोर की तलाश में कई घंटे बीतने के बावजूद सफलता नहीं मिली है। प्रत्यक्षदर्शी सिमोन मिंज (12वर्षीय ) ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे योगेश थापा,उसकी बहन सोनम थापा और मित्र अर्पण मिंज अपनी मां के साथ लावा नदी में नहाने पहुंचे थे। तीनों किशोर नदी में उतरते ही बहाव में बहने लगे। उसी समय वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाते हुए दो को बचा लिया,लेकिन योगेश थापा गहराई में जाकर पुल के पिलर के समीप डूब गया और फिर उपर नहीं आया। योगेश के डूबने की खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे जुट गई। कई स्थानीय युवाओं ने कड...