गुमला, मई 28 -- जारी प्रतिनिधि जारी थाना क्षेत्र के भीखमपुर स्थित लावा नदी में सोमवार सुबह छुट्टियां मनाने दिल्ली से आए तीन किशोर नहाने गए थे। इस दौरान नदी की तेज धार में तीनों बच्चे योगेश थापा (16)अर्पण मिंज और सोनम थापा बहने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय युवक सिमोन मिंज ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन योगेश थापा नदी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ यादव बैठा और थाना प्रभारी आदित्य कुमार मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया,लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। रात में ग्रामीणों और प्रशासन ने नदी में जाल बिछाया, ताकि बहता शव रुक सके, फिर भी सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लगभग तीन घंटे की कड़ी...