गुमला, जुलाई 23 -- जारी, प्रतिनिधि। माईनिंग अफसर विभूति कुमार ने बुधवार को जिले के जारी प्रखंड के कमलपुर गांव के समीप झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित लावा नदी घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बालू उठाव की स्थिति की जानकारी ली। माईनिंग अफसर डीसी के आदेश पर आज जारी के इस बालू घाट का जायजा लेने पहुंचे थे। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि झारखंड की सीमा में बालू उठाव पूरी तरह से बंद है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नदी में ट्रेंच खोद दिया गया है। जिससे वाहनों का प्रवेश संभव नहीं है और बालू का अवैध परिवहन रुक गया है।वहीं माईनिंग अफसर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है, लेकिन मौके पर पहुंचने पर ऐसी किसी भी गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले। उन्होंने कहा कि प्...