नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- लावा ने अगस्त में अपनी प्ले सीरीज के फोन Lava Play Ultra 5G को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसी सीरीज के नए फोन- Lava Play Max को लाने की तैयारी कर रही है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। X पर इस फोन के खास फीचर और प्राइस रेंज भी लीक हो गई है। कंपनी ने जो टीजर शेयर किया है, उससे फोन के डिजाइन के बारे में थोड़ा-बहुत पता चल रहा है।50 मेगापिक्सल का हो सकता है मेन कैमरा शेयर किए गए टीजर के अनुसार फोन के रियर में कंपनी ड्यूल वर्टिकल कैमरा सेटअप देने वाली है, जिसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। टीजर से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन के कैमरा मॉड्यूल के अगल-बगल डेकोरेटिव पैटर्न होगा, जो अंधेरा होने पर जलेगा या चमकेगा। इससे फोन का लुक और भी शानद...