चतरा, जुलाई 14 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। सावन के पावन माह में भगवान शिव की अराधना के लिए लावालौंग प्रखंड क्षेत्र से रविवार को शिवभक्तों का एक जत्था कांवर यात्रा के लिए सुलतानगंज रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व सभी भक्तों ने पोटम गांव स्थित देवी मंडप में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। शिवभक्तों ने बताया कि वे सोमवार को सुलतानगंज पहुंचकर गंगा जल भरेंगे और कांवर यात्रा प्रारंभ करेंगे। इसके बाद वे देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और दुमका जिला स्थित बाबा बासुकीनाथ धाम में जलार्पण करेंगे। इस श्रद्धालु जत्थे में धीरंजन यादव, संतोष यादव, रंजीत यादव, संतन भोक्ता, लवकुश यदुवंशी, उमेश यादव, अक्षय कुमार, विकास यादव समेत दर्जनों भक्त शामिल हुए। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रह...