चतरा, जून 12 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के उन्मूलन को लेकर गुरुवार को लावालौंग मुख्य चौक पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचल नाजीर कामेश्वर कुमार ने उपस्थित लोगों को शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलाई कि वे स्वयं मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और समाज में इसके प्रति जागरुकता फैलाएंगे। कार्यक्रम में अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी भाग लिया। अंचलाधिकारी ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि समाज को नशामुक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मौके पर लोगों में नशामुक्ति को लेकर उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...