चतरा, मई 16 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की सिलदाग पंचायत स्थित बनवार गांव में टीपीसी उग्रवादियों की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। सुबह के समय ग्रामीणों ने बनवार स्कूल की एक दीवार पर पीले रंग का एक पोस्टर चिपका देखा, जिस पर टीएसपीसी के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी का नाम लिखा था। पोस्टर में नक्सलियों ने बीड़ी पत्ता मजदूरों के हक की बात करते हुए शोषण के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। पोस्टर में लिखा गया है कि मजदूरों को उचित मजदूरी, कार्यस्थल पर इलाज, दवा, भोजन और पानी मिलना चाहिए। बिचौलियों और ठेकेदारों को चेताया गया है कि यदि वे शोषण करते पाए गए तो उन्हें जन अदालत में सजा दी जाएगी। इस दौरान नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से यह भी कहा है कि बीड़ी पत्ता तुड़ान के दौरान मजदूरों को किसी प्रकार की चोट पहुंचने पर इलाज की समुचित व्यवस्था होनी ...