चतरा, अगस्त 2 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह हद पार तक सक्रिय हो चुका है। शुक्रवार की रात चोरों नें हुटरू गांव से एक पिकअप एवं एक बोलेरो गाड़ी का स्टेपनी खोलकर चुरा ले गए। वहीं बिरहोर कॉलोनी पहुंचकर रमेश बिरहोर का नया मोटरसाइकिल कमरे से निकाल ही रहे थे कि पास सो रही बिरहोर महिला का नींद खुल जाने के कारण चोर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए। वहीं नसीम अंसारी के बोलेरो गाड़ी का भी स्टेपनी चोरों ने चुरा लिया। कुछ दिनों पूर्व ही धर्मेंद्र प्रजापति का पिकअप वैन चोर ठेलकर कुछ दूर ले गए थे। जब धर्मेंद्र की नजर पड़ी और शोर मचाया तो चोर पिकअप को नाली में डालकर भाग खड़े हुए थे। एक महीने के अंदर लमटा, टुनगुन, बांदू, लावालौंग, हुटरू समेत दर्जनों गांव से चोर गाड़ी का बैटरी, मोटरसाइकिल एवं सोलर प्लेट की चोरी कर चुके हैं। चोरो...