चतरा, अगस्त 1 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर चार अलग-अलग गुमशुदगी के मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चारों मामलों को लेकर संबंधित परिजनों ने लावालौंग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाजारटांड़ निवासी गोविंद विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी बीते रविवार दोपहर 1:30 बजे से लापता है। वहीं, सौरू गांव निवासी विष्णु गंझू की 17 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी चानी गांव के फझती भुइयां की पुत्री और लावालौंग निवासी मो. इम्तियाज का 18 वर्षीय पुत्र मो. अलीशान भी गुमशुदा हैं। स्थानीय लोगों ने बढ़ती गुमशुदगी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से मामले की जल्द निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...