चतरा, सितम्बर 12 -- लावालौंग प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध क्लिनिक पर आखिरकार प्रशासन का डंडा चल गया। सोमवार को बीडीओ सह सीओ विपीन कुमार भारती के नेतृत्व में की गई छापेमारी में लावालौंग मुख्यालय में दो क्लिनिक को तत्काल सील कर दिया गया। इनमें थाना के समीप मो. इस्तियाक और बाजार टांड़ स्थित एक बंगाली डॉक्टर का क्लिनिक शामिल है। स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. चंदन के साथ संयुक्त टीम ने क्षेत्र के अधिकांश क्लिनिक की बारीकी से जांच की। इस दौरान कई संचालकों ने अपने कागजात प्रशासन को सौंपे, जबकि कुछ संचालक सूचना पाकर क्लिनिक बंद कर मौके से फरार हो गए। बीडीओ विपीन कुमार भारती ने साफ कहा कि अवैध रूप से संचालित किसी भी क्लिनिक को बख्शा नहीं जाएगा। जिनके पास वैध प्रमाण पत्र नहीं है, उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्राम...