चतरा, जुलाई 29 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से पांकी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बेहद जर्जर स्थिति में है। सड़क पर कीचड़ का आलम ऐसा है कि न तो ठीक से वाहन चल पा रहा है, और न ही आमजन को पैदल चलने की सुविधा रह गई है। स्थानीय लोग इस सड़क की तुलना धान रोपनी वाले खेत से कर रहे हैं। रिमी पंचायत की मुखिया सुगी देवी, उनके प्रतिनिधि जगदीश यादव और विकास कुमार ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मती में वन विभाग की ओर से अड़चन डाली जा रही है, जिसके कारण वर्षों से यह मार्ग उपेक्षित पड़ा है। सैकड़ों गांवों के लोगों को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क से रोज़ाना स्कूल के बच्चे, मरीज़ और व्यापारी आवाजाही करते हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति में लोगों को कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर गिरने की नौबत आ रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही,...