चतरा, अगस्त 11 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की जीवनरेखा कही जाने वाली लावालौंग-पलामू मुख्य सड़क इन दिनों खस्ताहाल और कीचड़ से पट चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भरने से सड़क पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है। रविवार को इसी बदहाल सड़क ने दो अलग-अलग वाहनों को फंसा दिया, जिससे न केवल यात्रियों को भारी परेशानी हुई बल्कि एक मरीज को भी समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिली। सुबह करीब 10 बजे पांकी की ओर जा रही एक कार जैसे ही मंधनियां के पास कीचड़ से भरे बड़े गड्ढे में पहुंची, वाहन गहरे दलदल में धंस गया। गड्ढे की गहराई और कीचड़ के दबाव के कारण कार का चैंबर फट गया और उसके पुर्जे सड़क पर बिखर गए। वाहन सवार लोग किसी तरह बाहर निकल पाए, लेकिन कार को खींचकर निकालने में घंटों लग गए। इसी दौरान, मंधनियां की ओर एक एंबुलेंस मरीज को लाने के लिए आ र...