चतरा, अप्रैल 17 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग प्रखंड की हेडुम पंचायत निवासी मजदूर 45 वर्षीय नगीना भुईंया की पटना में मजदूरी के दौरान बुधवार की देर शाम मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक घरों को जैक की मदद से ऊपर उठाने का कार्य करता था। घटना उस समय हुई जब वह पटना में एक मकान उठाने के लिए जैक को संरेखित कर रहा था। इस दौरान भीषण दबाव के चलते दीवार का एक हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया और उसमें लगी लोहे की रॉड सीधे नगीना भुईंया के सिर में घुस गई। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन शव को लेने के लिए पटना रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि शव का अंतिम संस्कार पटना में ही कर दिया जायेगा। परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल बुधवार की देर शाम जैसे ही परिजनों को नगीना की मौत की खबर मिली वैसे ही घर में मानो दुखों का पहाड़ टूट ग...