चतरा, नवम्बर 21 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बनवार गांव निवासी प्रतिभाशाली छात्र पीयूष राज पिता अजय प्रसाद यादव ने यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पीयूष ने यह उपलब्धि अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है, जो उसकी लगन और मेहनत का प्रमाण है। उसकी सफलता की खबर मिलते ही परिवार, गांव और परिचितों में खुशी का माहौल बना हुआ है। पीयूष फिलहाल चतरा स्थित बुच्चीडाड़ी में रहकर पढ़ाई करता था। परीक्षा में सफल होने के बाद अब वह देहरादून में रहकर एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी में पूरी गंभीरता से जुट गया है। बचपन से ही सेना में जाने का सपना रखने वाले पीयूष ने लगातार अनुशासन और कड़ी मेहनत को अपनी आदत बनाया, जिसका परिणाम आज सामने आया है। पीयूष ने वर्ष 2023 में दसवीं इंदुमती ...