चतरा, मार्च 7 -- लावालौंग प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत रीमी, सिलदाग और मंधनियां आज भी बिजली से वंचित हैं। आज़ादी के 75 साल बाद भी इन क्षेत्रों में बिजली नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक कुमार उज्जवल ने इस मामले को सदन में उठाते हुए कहा कि वन विभाग के नियमों के कारण बिजली पहुंचाने में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग सुरक्षा का हवाला देकर बिजली परियोजना को रोक रहा है, जबकि कवर वायर से बिजली पहुंचाने पर वन्यजीवों को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने और लावालौंग क्षेत्र में बिजली पहुंचाने की मांग की। ग्रामीणों ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...