कटिहार, जून 24 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन पुलिस ने रविवार के रात में गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चला कर 50 लीटर देशी शराब को जप्त किया। एक अन्य मामले में मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की रविवार के रात में गुप्त सूचना मिली के रोशनगंज जाने वाली पक्की सड़क के बगल से शराब ले कर जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी तो अंधेरे का लाभ उठा कर तस्कर भाग गया। इसमें 50 लीटर देशी शराब बरामद होने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं कांड संख्या 93/25 के वारंटी पर मारपीट का मामला दर्ज था। घटना के बाद से वह फरार था। रविवार के रात में आरोपी के घर पर होने की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए सोमवार को कटिहार न्यायालय भेजा गया है। वहीं से जेल भेजा जायेगा।

ह...