शामली, नवम्बर 18 -- गत 15 नवंबर की रात 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन को एक अव्यस्क बालक के लावारिस अवस्था में मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन शामली की टीम ने प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अजरा खान के नेतृत्व में तत्काल बालक को रेस्क्यू किया और कोतवाली पुलिस से संपर्क स्थापित किया। कार्यालय पहुंचने के बाद टीम ने बालक की काउंसलिंग की और उसके परिजनों का पता लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी। चाइल्ड हेल्पलाइन की सक्रियता से बालक के परिजनों का पता लगाकर उनसे संपर्क किया गया, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिजन कार्यालय नहीं पहुंच सके। चाइल्ड हेल्पलाइन शामली जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन ने बताया कि समिति यमुनानगर के माध्यम से सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंप दिया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई यमुनानगर बालक की शिक्षा को...