मुजफ्फरपुर, मई 6 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कमतौल गांव से पूरब माधोपुर जाने वाली पक्की सड़क किनारे मंगलवार को एक अधेड़ घायल अवस्था में पड़ा मिला। कुढ़नी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश में बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने जख्मी अधेड़ को इलाज के लिए कुढ़नी अस्पताल में भर्ती कराया है। अधेड़ बोल नहीं सकता था। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...