हापुड़, फरवरी 14 -- सुनसान जंगल में लावारिस हालत में बाइक खड़ी मिलने से अनहोनी की आशंका को लेकर ग्रामीण बुरी तरह भयभीत हो रहे हैं। सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर के प्रधान फराहीम चौधरी को ग्रामीणों द्वारा सूचना देते हुए बताया गया कि आबादी के बाहरी छोर वाले सुनसान जंगल में एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी हुई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाइक चालक के विरुद्ध कोई घटना अथवा दुर्घटना हुई है। प्रधान द्वारा दी गई सूचना पर आनन फानन में पहुंची पुलिस टीम ने लावारिस हालत में खड़ी बाइक को कब्जे में ले लिया। काफी देर तक आसपास के जंगल में गहनता से छानबीन की गई, परंतु ऐसी कोई भी चीज बरामद होनी संभव नहीं हो पाई जिससे बाइक के विषय में कोई जानकारी लग पाती। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि लावारिस हालत में मिली बाइक को कब्जे ...