कोटद्वार, नवम्बर 4 -- नगर निगम कोटद्वार के लगभग सभी वार्डों में लावारिस सांडों और बेसहारा गो वंशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन ये सांड और आवारा गो वंश काश्तकारों की खेती को बर्बाद करने के साथ ही आम जन पर हमलावर भी हो रहे हैं। लावारिस सांडों के हमले में कई लोग घायल भी हो चुके हैं। मंगलवार को इस संबध में अधिक जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निवासी पातीराम ध्यानी, जी के बड़थ्वाल, संजय गौड़ आदि ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बालासौड़ निवासी पूर्व प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद नैथानी पर देवी मंदिर क्षेत्र में अचानक एक सांड ने हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें बेस अस्पताल में ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया कि क्षेत्रवासी सड़क और गली-मोहल्लों में भटकने वाले निराश्रित गोवं...