बदायूं, अप्रैल 18 -- पोस्टमार्टम हाउस में लावारिस शव को कुत्ते द्वारा नोचने के मामले में सीओ उझानी ने जांच शुरू कर दी है। सीओ की जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पूरे मामले में लापरवाही किसकी रही। दरअसल बीते दिनों उझानी कोतवाली के कछला गंगा घाट पर पुल के किनारे एक लावारिस व्यक्ति का शव मिला था। शिनाख्त न होने की वजह से 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव पुलिस कर्मियों को सौंप दिया गया था। इसके बाद पुलिसकर्मी शव को पोस्टमार्टम हाउस परिसर में छोड़कर किसी काम से चले गए। इसी दौरान वहां एक कुत्ता आ गया और शव को नोचकर खाने लगा। इस घटना का किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने पोस्टमार्टम की प्रक्...