बलिया, नवम्बर 8 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। अब जिले में भी लावारिस लाशों का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संभव हो सकेगा। देव सेवा समिति (परदहां-मऊ) की ओर से संचालित 'देवाश्रम' की गढ़मलपुर (बलिया) पंचायत भवन पर हुई पहली बैठक में इसका निर्णय किया गया। इस दौरान 'अंतिम संस्कार दल' का गठन भी हुआ। ग्राम संयोजक गढ़मलपुर शारदानन्द तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में देवाश्रम के जिला संयोजक बृजेन्द्र नाथ सिंह और सनबीम स्कूल के डायरेक्टर डॉ. कुंवर अरुण सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवाश्रम के ग्राम गढ़मलपुर के संरक्षक जमाल अहमद, सलाहकार विमलेश वर्मा और वरिष्ठ नागरिक लल्लन सिंह मौजूद रहे। देवाश्रम (बलिया) के अंतिम संस्कार दल का अध्यक्ष दीप नारायण सिंह को बनाया गया। अनिल प्रताप नारायण सिंह उर्फ भगत सिंह को वरिष्ठ उपाध्य...