समस्तीपुर, जुलाई 9 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत गोराई पंचायत के बलहा गांव के सिमान के निकट एक बागान के पास से पुलिस ने तीन बाइक बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह तीन अज्ञात बाइक लावारिस हालत में होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पीटीसी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लावारिस हालत में पड़ीं तीनों बाइक को जब्त कर थाने ले आए। वही बरामद बाइक में एक बाइक बिना नंबर प्लेट का बताया गया है। जबकि दो बाइक के आगे का नंबर प्लेट टूटा है। वही बिना नंबर के बाइक पर एक हथियार का चित्र रहने के साथ उस हथियार का नाम भी अंकित है। वही लावारिश हालत में सड़क किनारे एक साथ तीन बाइक मिलने से इलाके में तरह तरह की चर्चा है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर तीनों बाइक को जब्त कर थाने ल...