नई दिल्ली, जून 12 -- बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन और बस अड्डों से मदद के बहाने लड़कियों बहला-फुसलाकर शहर के नामी होटलों में भेजकर गंदा काम कराया जा रहा था। छोटी कल्याणी स्थित किराए के मकान में सेक्स रैकेट संचालित करने में गिरफ्तार पति-पत्नी जूरन छपरा निवासी दिलीप कुशवाहा, किरण कुमारी व ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने अघोरिया बाजार और माखन साह चौक स्थित होटलों में छापेमारी की। अघोरिया बाजार से होटल मैनेजर सीतामढ़ी के मानिक चौक निवासी अंकित कुमार उर्फ छोटू और माखन साह चौक स्थित होटल के मैनेजर मोतीपुर निवासी पवन कुमार भदोरिया को पुलिस ने देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि सिकंदपुर मुक्तिधाम निवासी लक्ष्मण आरोपित दिलीप का ऑटो चलाता है। वह स्टेशन और बस...