लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक लावारिस गरीब मरीज के कूल्हे का जटिल ऑपरेशन किया। अस्पताल प्रशासन ने रोगी को 20 हजार रुपये का नि:शुल्क इम्प्लांट भी किया है। अब रोगी पूरी तरह से स्वस्थ है। स्वास्थ्यकर्मी रोगी की देखरेख कर रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया 40 वर्षीय संजय अक्तूबर में एक हादसे में घायल हो गया था। अस्पताल में उसे लावारिस में भर्ती कराया गया। जांच में उसके दाहिने पैर के कूल्हे में फैक्चर निकला। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरूर अली ने ऑपरेशन कर इम्प्लांट डालने की जरूरत बताई। मरीज का कोई अपना न होने की वजह से वह इम्प्लांट खरीदने में असमर्थ था। इसकी जानकारी होने पर अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या ने 20 हजार रुपये कीमत का इम्प्लांट खरीदकर मुहैया कराया। डॉ. ...