श्रावस्ती, अगस्त 26 -- श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भिनगी तिराहे पर सोमवार रात में एक चार वर्षीय बच्चा लावारिश भटक रहा था। बच्चे को रोता देख हरिवंश त्रिपाठी पुत्र ओम प्रकाश तिवारी निवासी सुभाष नगर भिनगी ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया और लाकर कोतवाली भिनगा में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज को सुपुर्द कर दिया। पुलिस की ओर से परिजनों की तलाश के लिए बच्चे की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित कराया गया। जिसे देख बच्चे के परिजच कोतवाली पहुंचे। बच्चे की पहचान कलीमुद्दीन पुत्र रोज अली निवासी बन्दरहा शिवाजीपुरम के रूप में की। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बच्चे को उसके पिता रोज अली, चाचा इस्तियाक अहमद को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...