रुद्रपुर, अगस्त 11 -- - अलाविर्दी से अपनी बुआ से मिलकर लौट रहे थे दोनों लोग - घायल साथी को परिजन लेकर गए सितारगंज खटीमा, संवाददाता पहेनिया चौराहे के पास रविवार देर रात लावारिस मवेशी से बाइक टकराने से सेना के जवान की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर कार्यवाही शुरू कर दी है। नानकमत्ता के बिचई गांव निवासी 26 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह भारतीय सेना की सिख लाइट इन्फेंट्री रेजीमेंट की 12 वीं बटालियन में लॉस नायक के पद पर एलओसी कुपवाड़ा में तैनात था। छह अगस्त को वह 25 दिनों की छुट्टी पर घर आये थे। रविवार को वह अपने साथी टुकड़ी नानकमत्ता निवासी प्रशांत राणा पुत्र उमेश सिंह राणा के साथ बाइक से अलाविर्दी निवासी अपनी बुआ के घर आए थे। यहां से दोनों बाइक से देर रात वापस नानकमत्ता लौट रहे थे। प...