रुद्रपुर, जुलाई 4 -- खटीमा, संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर लावारिस मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि लावारिस मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं में लोगों के घरों के चिराग बुझ रहे हैं। जिस परिवार का बेटा, पति, भाई इन दुर्घटनाओं में जान गवां रहे हैं, वह इन परिवारों के लिए अपूर्णीय क्षति है। शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष कंजाबाग महेश सिंह राणा के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपाई एसडीएम तुषार सैनी से मिले और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लावारिस मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की। कहा कि लावारिस पशुओं के कारण लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को भी राष्ट्रीय राजमार्ग चकरपुर बनबसा में सहायक अभिसूचना अधिकारी के पुत्र तनिष्क की बाइक लावारिस पशु से टकरा गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। ज्ञापन देने वालो में भाजपा जि...