धनबाद, जून 18 -- धनबाद। सरायढेला क्षेत्र में बिग बाजार के पास पुलिस ने एक लावारिस बैग बरामद किया। राहगीरों की सूचना पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और बैग जब्त कर लिया। पुलिस को बैग से हैरत कर देने वाली चीजें मिलीं। बैग में विभिन्न बैंकों के डेढ़ दर्जन एटीएम कार्ड, पासबुक सहित अन्य कई दस्तावेज मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि बैग किसी साइबर अपराधी का होगा। फिलहाल पुलिस एटीएम कार्ड व दस्तावेज की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...