बिजनौर, दिसम्बर 6 -- प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा शुक्रवार को फिर जीवन रक्षक साबित हुई। सरकारी 108 एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने अपनी सूझबूझ से मरीज के जीवन की रक्षा करने में अहम भूमिका अदा की। एम्‍बुलेंस संचालक संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को साढ़े ग्यारह बजे जिला सयुक्त चिकित्सालय बिजनोर से रेफर लावारिस बुजुर्ग नारायण दास (65 वर्ष) को सांस लेने में दिक्कत एवं पैरो में दर्द की समस्या के कारण रेफर केस की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुँची। उसके उपरान्त ईएमटी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए ,लावारिस बुजुर्ग को एम्‍बुलेंस में शिफ्ट किया और मेरठ मेडिकल कॉलेज की ओर निकले। इसके बाद दिनेश (कमल) ने रास्‍ते में ही टेलिफोनिक कॉल के माध्यम से, ईआ...