पीलीभीत, फरवरी 7 -- जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने बताया कि चार फरवरी को एक अज्ञात शिशु (बालिका) बरेली हाइवे के पास ललौरीखेड़ा क्षेत्र में सूखी नहर में लावारिस अवस्था में पायी गयी, जिसकी आयु लगभग दो माह की है। इस बालिका को बाल कल्याण समिति पीलीभीत के आदेश पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण पीलीभीत में आवासित करा दिया गया है। अगर इस बालिका का कोई पारिवारीजन, संरक्षक, जैविक माता-पिता हो तो वह 30 दिन के अन्दर जिला प्रोबेशन अधिकारी के विकास भवन में सम्पर्क कर सकते हैं। अगर कोई पारिवारीजन सूचना से 30 दिन के अन्दर दावा प्रस्तुत नहीं करेगा, तब उक्त बालिका को उसके सर्वोत्तम हित के लिए दत्तक ग्रहण के लिए कानूनी रूप से बाल कल्याण समिति पीलीभीत द्वारा स्वतन्त्र घोषित कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...