फरीदाबाद, अगस्त 6 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में लावारिस पशु सड़क हादसों का हिस्सा बनते जा रहे हैं। मंगलवार शाम पशुओं की वजह से दयालबाग में एक हादसा हुआ। इसमें सड़क पर घूम रहे लावारिस पशुओं से बचकर निकल रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दोपहर बाद तीन बजे हुई यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के अनुसार घायल महिला की पहचान मूलरूप से यूपी के मथुरा निवासी सुशीला के रूप में हुई है। वह पति और बच्चों के साथ दयालबाग रेलवे लाइन के पास रहती हैं। उनके पति देवीशंकर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह एक कंपनी में काम करते हैं। उनकी पत्नी सुशीला पास स्थित एक प्ले स्कूल में बच्चों को संभालने का काम करती है। मंगलवार दोपहर ...